राष्ट्रीय
पनीरसेल्वम होंगे तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के उपनेता
14-Jun-2021 9:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 14 जून | अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम को सोमवार को अन्नाद्रमुक विधायक दल का उपनेता चुना गया। इसके बाद उनका राज्य विधानसभा में विपक्ष का उपनेता बनना तय हो गया है। पूर्व मंत्री एसपी वेलुमोनी को मुख्य सचेतक (व्हिप) चुना गया। ये सारी नियुक्तियां अन्नाद्रमुक मुख्यालय में हुई पार्टी की बैठक में की गईं। यह बैठक तीन घंटे तक चली।
अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पार्टी विधायक पदों के लिए चुनाव सर्वसम्मति से हुए हैं।
अरकोणम के विधायक एस. रवि को उप सचेतक के रूप में चुना गया और पूर्व मंत्री कदंबूर सी. राजू अन्नाद्रमुक विधायक दल के कोषाध्यक्ष होंगे।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे