राष्ट्रीय
मुख्तार अंसारी को रखे गए जेल से कैदी लापता
07-Jun-2021 1:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बांदा (उत्तर प्रदेश), 7 जून | उच्च सुरक्षा वाली बांदा जिला जेल से एक कैदी लापता होने की खबर है। शहर के सर्कल अफसर राकेश सिंह ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। बसपा विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी बांदा के इसी जेल में बंद हैं। यहां से कैदी के लापता होने को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
पिछले साल 16 फरवरी से जेल में बंद लापता कैदी विजयरख रविवार रात कैदियों की गिनती के दौरान लापता पाया गया।
जेल में बंद लापता कैदी पर लूट और डकैती का मामला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैदी ने बैरक नंबर 4 बी में खाना खाया और फिर पानी पीने चला गया, तब से वह लापता है।
प्रयागराज के डीआईजी जेल संजय त्रिपाठी को घटना की जांच के लिए कहा गया है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे