राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में हैदराबाद फर्म के 4 कर्मचारी अवैध खनन करते पकड़े गए
18-May-2021 9:27 PM
जम्मू-कश्मीर में हैदराबाद फर्म के 4 कर्मचारी अवैध खनन करते पकड़े गए

श्रीनगर, 18 मई | हर मौसम में जोजिला सुरंग के निर्माण में शामिल हैदराबाद की एक कंपनी में कार्यरत चार लोगों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया। इंफ्रास्ट्रक्च र फर्म मेघा इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्च र में कार्यरत चारों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की एक टीम ने उत्तरी कश्मीर जिले के निग्राद इलाके में सिंध स्ट्रीम से रेत और बोल्डर निकालने के दौरान पकड़ा था।


बाढ़ और सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हमने चार डंपर और एक एलएंडटी अर्थ मूविंग मशीन भी जब्त की है, जिनका इस्तेमाल अवैध रूप से रेत और बोल्डर निकालने के लिए किया जा रहा था।"

अधिकारी ने कहा कि अवैध खनन के दौरान पकड़े गए चार लोगों को कानून के तहत आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

मेघा इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्च र को ऑल वेदर जोजिला टनल के निर्माण का काम सौंपा गया था, जो लद्दाख यूटी को जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी।

यह उल्लेख किया जाना चाहिए कि सिंध धारा से सभी निकासी पर प्रतिबंध लगाने वाले जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के स्थायी आदेश हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट