राष्ट्रीय

चेन्नई में रेमडेसिविर को अधिक कीमत पर बेचने के आरोप में 3 गिरफ्तार
16-May-2021 9:42 PM
चेन्नई में रेमडेसिविर को अधिक कीमत पर बेचने के आरोप में 3 गिरफ्तार

चेन्नई, 16 मई | अडयार के उपायुक्त के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने यहां इंदिरा नगर इलाके से रेमडेसिविर की शीशियों को अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक कीमत पर बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान केके नगर के मेडिकल सेल्समैन आदित्यन, पट्टालम में फार्मेसी चलाने वाले राजकुमार और थाउजेंड लाइट्स में मेडिकल शॉप में काम करने वाले सज्जाद अहमद के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर सेल्वाकुमार और कांस्टेबल वेंकटेशन और शंकर और अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम को जानकारी मिली कि कुछ लोग संभावित ग्राहकों से ऑनलाइन संपर्क करने के बाद रेमडेसिविर शीशियों को 25,000 रुपये प्रति शीशी पर बेच रहे हैं।

पुलिस टीम ने आदित्य, राजकुमार और सज्जाद अहमद को इंदिरा नगर में संदिग्ध रूप से खड़ा पाया और तलाशी पर तीनों के पास से रेमडेसिविर की शीशियां बरामद की।

इनके पास से शीशी और 89,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

अडयार के पुलिस उपायुक्त विक्रमन ने आईएएनएस को बताया, "हमें संदेह है कि दवा बांग्लादेश से त्रिपुरा के रास्ते भेजी गई थी और हम इसकी जांच कर रहे हैं।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट