नारायणपुर
खदान में नक्सलियों ने किया हमला, सुपरवाइजर की पीटकर हत्या
03-Jul-2021 8:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 3 जुलाई। आज सुबह नारायणपुर जिले के आमदई खदान में नक्सलियों ने हमला किया। पोकलेन समेत छह वाहनों को जलाया। इसी दौरान सुपरवाइजर प्रदीप शील भिलाई निवासी के हाथ-पैर बांध कर डंडे से पीटकर हत्या कर दी। जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की। मुठभेड़ करीब 1 घंटे चली। जवानों को भारी पड़ता देख 6 मजदूरों को नक्सली सुरक्षा कवच बनाकर ले गए और सुरक्षित स्थल पहुंचकर मजदूरों को काम न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिए।
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि बिना सूचना दिए निर्माण कार्य करने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिल पाई, इस वजह से नक्सली वारदात कर बैठे। जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


