नारायणपुर

शांतिपूर्ण मतदान, कलेक्टर ने जताया आभार
12-Feb-2025 10:07 PM
शांतिपूर्ण मतदान, कलेक्टर ने जताया आभार

नारायणपुर, 12 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर में मंगलवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी अधिकारी-कर्मचारियोंं, सुरक्षा बलों और मतदाताओं के साथ ही नगर वासियों का आभार व्यक्त किया है।

कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया वे बधाई के पात्र है। इसके साथ ही उन्होंने समय-समय पर नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न स्वीप कार्यक्रम जैसे ‘जागव बोटर-जाबो’ कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने में आगे आये समाजसेवी संस्थाओं, स्कूल-कॉलेज और आम जनता का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार जताया है।


अन्य पोस्ट