नारायणपुर

कलेक्टर ने किया बंधुवा तालाब, एसएलआरएम सेंटर और नया बस स्टैण्ड का निरीक्षण
06-Jan-2025 10:21 PM
कलेक्टर ने किया बंधुवा तालाब, एसएलआरएम सेंटर और नया बस स्टैण्ड का निरीक्षण

नारायणपुर, 6 जनवरी। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने नगर के भ्रमण कर शहर की साफ सफाई की अवलोकन करते हुए बंधुवा तालाब, एस.एल.आर.एम. केंद्र और नया बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश नगर पालिका के सीएमओ को दिए। उन्होंने सबसे पहले कुम्हारपारा में स्थित कचरा एस.एल.आर.एम. केंद्र का निरीक्षण कर कचरा संग्रहण करने वाले दीदीयों से साफ-सफाई की जायजा लेते हुए कचरा से इक_ा किए गए सामग्रियों की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि 19 महिलाएं तीन गाडिय़ों के साथ कार्य करते हैं दीदियों ने बताया कि प्रतिदिन कचरा इक_ा करते हैं, नगर से लगभग प्रतिदिन 5 टन कचरा इक_ा हो जाता है, जिसमें प्लास्टिक, सीसी बोतल, गद्दा इत्यादि की जानकारी दी। कलेक्टर ममगाईं ने कचरा सेंटर में पंजी संधारण, कबाड़ की बेची गई राशि की जानकारी ली और समूह के सदस्यों को मानदेय दिए जाने संबंधी जानकारी ली गई। दीदियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेकर गीला कचरा सूखा कचरा संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कचरा एस.एल.आर.एम. केंद्र का निरीक्षण पश्चात बंधुवा तालाब का निरीक्षण किया, बंधुवा तालाब 6 करोड़ 4 लाख रूपये से निर्मित किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए तालाब में घाट निर्माण, रिटर्निंग वॉल स्ट्रीट लाइट सहित पेवार ब्लॉक के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जानकारी लेते हुए सडक़ में बनाए गए डिवाइडर और तालाब में आने वाली पानी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने तालाब के पानी का उपयोग किन-किन त्योहारों और कार्यों में किए जाते हैं?

 सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय त्यौहार मेला मड़ई और साप्ताहिक बाजार के दिनों में तालाब का पानी का उपयोग किया जाता है। कलेक्टर ने नया बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण कार्य 25 लाख रुपए में स्वीकृति की गई है जिसे शीघ्र ही कार्य पूर्णं कराने के निर्देश दिए।

बस स्टैण्ड में 40 लाख रुपए से निर्मित किए जाने वाली 14 नग काम्पलेक्स के कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने निर्देशित किए।

 कलेक्टर ममगाईं ने नया बस स्टैण्ड में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर शौचालय का साफ-सफाई और विद्युतीकरण कार्य दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उनके द्वारा सुलभ शौचालय में उपयोग करने वालों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए नगर की साफ-सफाई कराने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष कोर्राम, सब इंजीनियर बसंत कुमार कुंजाम मौजूद थे।


अन्य पोस्ट