नारायणपुर

सीएसवीटीयू के कुलपति का फूंका पुतला
06-Jan-2024 9:22 PM
सीएसवीटीयू के कुलपति का फूंका पुतला

नारायणपुर, 6 जनवरी।  आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर ने सीएसवीटी विश्वविद्यालय के परीक्षा शुल्क में मनमानी बढ़ोतरी तथा मुख्य परीक्षा के मूल्यांकन में लापरवाही के विरोध में सीएसवीटीयू के कुलपति का पुतला दहन किया।

  विभाग संयोजक सूरज साहू ने बताया कि सीएसवीटीयू की परीक्षा शुल्क जो 800 रुपए थी, उसमें वृद्धि करते हुए  परीक्षा शुल्क को 1376 रुपए किया गया है यह बिल्कुल छात्रों के हित में नहीं है। विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं, ऐसे में परीक्षा फीस में 500 रुपए की बढ़ोतरी किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है।

 जिला संयोजक इशांत जैन ने कहा कि छात्रों को परीक्षा शुल्क भरने में भी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा शुल्क भरने के लिए बहुत ही कम समय सीमा निर्धारित की गई है और इसके बाद लेट फीस के नाम से वसूली अलग की जाती है। 

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण नाग ने कहा कि बहुत से विद्यार्थियों  के एक ही विषय में  0 अंक आए है और बाकी सभी विषयों में उनके 90 फीसदी तक आए है, ऐसा पहली बार नहीं है, इस हेतु विवि प्रशासन को जल्द से जल्द इन सभी विषयों में त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी मांगों को पूर्ण किया जाना चाहिए एवं  परीक्षा शुल्क जो बढ़ाया गया है उसे कम किया जाना चाहिए।

इन सभी विषयों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर के कार्यकर्ताओं ने कुलपति डॉ. एमके वर्मा का पुतला फूंका। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांकेर के विभाग संयोजक सूरज साहू , जिला संयोजक इशांत जैन,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण नाग,अमितेश जयसवाल, नरेंद्र शोरी, कृष मधु, दिव्यांश जैन, खगेंद्र नाग, संपत पटेल  मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट