नारायणपुर

समस्याओं और मांगों की कलेक्टर ने की सुनवाई
13-Mar-2023 2:45 PM
समस्याओं और मांगों की कलेक्टर ने की सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 13 मार्च।
कलेक्टर अजीत वसन्त ने अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्यायें सुनी। जनदर्शन में जिले के ग्रामीणजन एवं आम नागरिकों द्वारा छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया। 

प्राप्त आवेदनों में ग्रामवासी खोडग़ांव द्वारा खोडग़ांव में उच्च प्राथमिक शाला निर्माण कार्य स्वीकृत करने, सरपंच बागबेड़ा द्वारा ग्राम पंचायत बागबेड़ा में मिट्टी मुरूम सडक़ सह आरसीसी पुलिया निर्माण स्वीकृत करने, संतोश कुमार गुप्ता द्वारा अतिक्रमित भूमि का पट्टा देने, सरपंच सुलेंगा (धौड़ाई) द्वारा नयापारा में माध्यमि शाला खोलने और प्राथमिक शाला भवन निर्माण के संबंध में आवेदन दिये गये। 

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया।

 


अन्य पोस्ट