नारायणपुर
4 छात्राओं को ढूंढने गई टीम ने तमिलनाडु से छुड़ाए 16 नाबालिग
24-Nov-2022 9:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नारायणपुर, 24 नवंबर। विगत दिवस ओरछा कन्या आश्रम से अचानक लापता हुई 4 छात्राओं को ढूंढने गयी टीम को तमिलनाडु में बड़ी सफलता मिली है।
बचाव दल को तमिलनाडु में नारायणपुर के 6, बास्तानार के 9 और कोंडागांव के 1 बच्चे मिले हैं। कुल 16 बच्चों को बचाव दल द्वारा वापस लाया जा रहा है, जिसमें 12 लड़कियां और 4 लडक़े शामिल हैं।
ओरछा आश्रम से 4 बच्चियों की गुमशुदा होने की सूचना पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल 8 सदस्यीय दो दलों का गठन कर इन छात्राओं को ढूढने इन दलों को रवाना किया था। बचाव दल द्वारा इन बच्चों को समझाईश देते हुए सभी बच्चों को वापस लाया जा रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


