नारायणपुर

सरपंच संघ ने रावघाट संघर्ष समिति के विरोध में मोर्चा खोला
05-Apr-2022 9:19 PM
सरपंच संघ ने रावघाट संघर्ष समिति के विरोध में मोर्चा खोला

रावघाट खदान खोलने की मांग   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर,  5 अप्रैल।
एक अप्रैल को रावघाट संघर्ष समिति के बैनर तले रावघाट खदान के  विरोध में हुए कलेक्टोरेट कार्यालय के घेराव को लेकर जिला सरपंच संघ के द्वारा रावघाट संघर्ष समिति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है।

एक अप्रैल की घटना की निंदा करते सरपंच संघ ने रैली के दौरान उपद्रव मचाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं आज  कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरपंच संघ के द्वारा रावघाट परियोजना को चालू करने की मांग की गई, वहीं रावघाट खदान शुरू करने को लेकर नारायणपुर जिला सचिव संघ व चेम्बर ऑफ कामर्स ने भी अपना समर्थन दिया और नारायणपुर नगर में रैली निकलते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुँच कर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

नारायणपुर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष बिसेल नाग ने बताया कि सोमवार को संघ के द्वारा बैठक कर रावघाट परियोजना को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए, जिसमें एक अप्रैल को रावघाट संघर्ष समिति के द्वारा सभा स्थल में खुले आम माईक से रावघाट खदान प्रभावित क्षेत्रों के सरपंचों को गाली-गलौज करना उचित नहीं है। जिला सरपंच संघ पूर्ण रूप से इस घटना की निंदा करते हुए शासन और प्रशासन से रावघाट संघर्ष समिति के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है और रावघाट खदान शुरू करने की बात कह रहा है।


अन्य पोस्ट