नारायणपुर
विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली रैली
25-Mar-2022 4:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नारायणपुर, 25 मार्च। जिला असपताल नारायणपुर के अंतर्गत जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस आज मनाया गया। जिसमें जीएनएम के छात्राओं द्वारा टीबी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु रैली निकाली गई, छात्राओं ने हारेगा टीबी-जीतेगा देश का संदेश दिया।
रैली के पश्चात जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में विश्व क्षय रोग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय नोडल अधिकारी डॉ पी.के. धोटे ने टीबी बीमारी होने के कारण, लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बीएमओ केशव साहू, डीपीएम परमानंद बघेल, पिरामन फाउंडेशन के प्रतिनिधि, सीएचओ एवं आरएचओ, टीबी एवं जीएनएम केन्द्र विद्यार्थी शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


