नारायणपुर
विधायक ने किया बांस शिल्प प्रशिक्षण का उद्घाटन
23-Dec-2021 4:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नारायणपुर, 23 दिसंबर। आज छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप बस्तर ब्लॉक के तारागाँव में ग्रामोद्योग विभाग के योजनांतर्गत संचालित बांस शिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। हस्तशिल्प परियोजना तारागाँव में आयोजित यह प्रशिक्षण 22 दिसंबर से 21 मार्च 2022 तक चलेगी, जिसमें 20 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया है।
विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के द्वारा संचालित सभी योजना और प्रशिक्षण का लाभ युवाओं को मिले, ताकि भविष्य में इनको इसका लाभ मिले और इन्हें रोजगार मिल सके। तीन माह के प्रशिक्षण अवधि में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, इसका लाभ अच्छी तरह से ले। कार्यक्रम में सरपंच, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


