नारायणपुर

अबूझमाड़ में मिली इंटरनेट की आजादी
02-Dec-2021 8:13 PM
अबूझमाड़ में मिली इंटरनेट की आजादी

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से परिजनों की हो रही बातचीत, देश-दुनिया को बुझने अबूझमाडिय़े में दिख रहा भारी उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 2 दिसंबर। आजादी के करीब 75 साल बाद अबूझमाड़ के लोगों को इंटरनेट की सुविधा मिली है। देश-दुनिया की आधुनिकता से कोसों दूर माड़ के बासिंदे अब दुनिया को बुझने लगे हैं।

आजाद भारत के अनसर्वेड अबूझमाड़ ब्लाक मुख्यालय में वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। कई दशकों बाद जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर ओरछा तक ऑप्टिकल फाइबर के तार पहुंच जाने से माड़ की तस्वीर बदल रही है। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में दिक्कतें नहीं हो रही है। इंटरनेट की सुविधाएं मिलने से अबूझमाडिय़ों में भारी उत्साह दिख रहा है।

ओरछा की कमली, निलदई, सावित्री समेत कई महिलाएं और युवतियां अब इंटरनेट मीडिया से जुडक़र संवाद कर रही हैं। नक्सल हिंसा से ग्रसित अबूझमाड़ में इंटरनेट की सुविधा बीएसएनएल के द्वारा शुरू की गई है। अहम बात यह है कि पब्लिक डाटा ऑफिस सर्विस (पीडीओ) की शुरुआत छत्तीसगढ़ में बीएसएनल के द्वारा अबूझमाड़ से की गई है जिसकी सुविधा बहुत ही कम दर में देश की विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के साथ सरकारी कर्मचारियों और व्यापारियों को मिल रही है।

जवानों को मिली तनाव से मुक्ति

नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स के जवान भी अब परिजनों से वीडियो कॉलिंग कर बात कर रहे हैं। जिससे परिजनों के साथ जवानों को बड़ी राहत मिल रही है। परिवार से दूर रहने का मलाल अब जवानों में नहीं दिख रहा है, जिससे जवान तनावमुक्त हो रहे है। मेट्रो सिटी की तर्ज पर इंटरनेट की सुविधा अबूझमाड़ के लोगों को मिल रही है।

सरकारी कामकाज में आई तेजी

आजादी के सात दशक बाद ओरछा ब्लाक मुख्यालय में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने से सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन एंट्री की जा रही है। वही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में भी काफी मदद मिल रही है। सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने अब अबूझमाड़ के लोगों को जिला मुख्यालय का सफर तय नहीं करना पड़ रहा है, जिससे समय और रुपये की बचत हो रही है।

जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा माड़ के लोगों को

ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में संचालित विभिन्न विभागों के दफ्तरों को जिला मुख्यालय शिफ्ट कर दिया गया था, जिसे अब वापस ओरछा लौटाया जा रहा है। अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष कमली लेकामी कहती हैं कि इंटरनेट की वजह से ब्लाक के सभी कार्य नारायणपुर में होते थे, अधिकारी भी बहाना बनाकर ओरछा से गायब रहते थे। अब अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में रहना पड़ेगा,जिससे लोगों के रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे। सप्ताह में एक दिन आने वाले अधिकारी ज्यादा समय ओरछा में बिताएंगे।

बड़े शहरों में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड

बीएसएनएल के एसडीओ ओमप्रकाश कश्यप ने बताया कि पहली बार ओरछा के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लाक मुख्यालय से सबसे पहले (पीडीओ) पब्लिक डाटा ऑफिस सर्विस शुरू की गई है। ओरछा में 50 कनेक्शन लग चुके हंै। लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है। उन्होंने बताया कि 69 रुपये में 30 जीबी डाटा 30 दिनों के लिए मिल रहा है। बड़े शहर में मिलने वाली स्पीड ओरछा के लोगों को मिल रही है।

मिल रही ऑनलाइन जानकारी

कलेक्टर धर्मेश साहू ने बताया कि अबूझमाड़ के लोगों को बहुत बड़ी सौगात मिली है। विशेष पिछड़ी जनजाति अबूझमाडि़ए बच्चों की पढ़ाई के साथ सरकारी कामकाज में कसावट आएगी। ब्लाक मुख्यालय में संचालित कार्यालयों के लंबित कार्य तेजी से हो रहे है। ऑनलाइन जानकारी मिल रही है।


अन्य पोस्ट