आजकल
.jpg)
35kmpl माइलेज और दो जबरदस्त वेरियंट के साथ मार्किट में 10,000 की कीमत में घर लेकर आयी अपनी नई ब्राण्डेड Maruti Suzuki Celerio car
35kmpl माइलेज और दो जबरदस्त वेरियंट के साथ मार्किट में 10,000 की कीमत में घर लेकर आयी अपनी नई ब्राण्डेड Maruti Suzuki Celerio car अगर आप कम EMI, शानदार माइलेज और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली कार की तलाश में हैं तो आपके लिए एक जबरदस्त मौका है। Maruti Suzuki ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार Maruti Suzuki Celerio 2025 को भारत में नए अवतार में लॉन्च करने का मन बना लिया है। इस नई Celerio में आपको वो सबकुछ मिलेगा जिसकी एक मिडिल क्लास फैमिली को ज़रूरत होती है – कम खर्च, ज्यादा आराम और जबरदस्त माइलेज। खास बात यह है कि आप इसे 0 डाउनपेमेंट और ₹10,000 से भी कम EMI पर अपने घर ला सकते हैं।
Maruti Suzuki Celerio 2025 डाउनपेमेंट
कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Celerio 2025 Price in India लगभग ₹5.50 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर ₹7.50 लाख तक जा सकती है। यह कीमत वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन के अनुसार अलग-अलग होगी। खास बात यह है कि Maruti फाइनेंस या थर्ड पार्टी लोन से इसे आप 0 डाउनपेमेंट और ₹9,800 तक की EMI पर भी ले सकते हैं, जो बजट कार लेने वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
Maruti Suzuki Celerio 2025 35 km Mileage Details
Maruti अपनी कारों को माइलेज किंग बनाने में पहले से ही माहिर है और Maruti Suzuki Celerio 2025 Mileage and Engine भी इसे साबित करता है। इसमें 1.0-लीटर DualJet पेट्रोल इंजन मिलेगा जो करीब 26.68 km/l तक का माइलेज देगा। वहीं CNG वैरिएंट में माइलेज 35 km/kg तक पहुँचने की उम्मीद है, जो कि इस सेगमेंट में बेस्ट इन क्लास है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AGS ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगा।
35kmpl माइलेज और दो जबरदस्त वेरियंट के साथ मार्किट में 10,000 की कीमत में घर लेकर आयी अपनी नई ब्राण्डेड Maruti Suzuki Celerio car
Maruti Suzuki Celerio 2025 फीचर्स एंड इंटीरियर डिटेल्स
नई Celerio को फीचर-पैक्ड बनाते हुए इसके Interior में कई मॉडर्न अपग्रेड किए गए हैं। Maruti Suzuki Celerio 2025 Features and Interior में मिलेगा:
- 7-इंच टचस्क्रीन SmartPlay Studio
- एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट
- पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिक ORVMs
- डिजिटल स्पीडोमीटर और मल्टी-इन्फो डिस्प्ले
- फैब्रिक सीट्स के साथ बेहतर लेग रूम और हेड स्पेस
इसका केबिन पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेशियस और आरामदायक होगा, जो खासतौर पर लंबी दूरी की ड्राइव में फायदेमंद साबित होगा।
Maruti Suzuki Celerio 2025 CNG वेरिएंट
अब बात करते हैं उन लोगों की जो ज्यादा माइलेज के साथ-साथ ईंधन खर्च भी कम करना चाहते हैं। उनके लिए कंपनी ला रही है Maruti Suzuki Celerio 2025 CNG Variant। इस वेरिएंट में फैक्ट्री फिटेड CNG किट मिलेगी जो 1.0L इंजन के साथ आएगी। इसकी पावर थोड़ी कम (57 bhp) होगी लेकिन माइलेज की बात करें तो 35 km/kg से ऊपर जा सकती है। यही वजह है कि शहरों और कस्बों में यह वेरिएंट काफी डिमांड में रहने वाला है