महासमुन्द
स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
27-Mar-2021 4:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 27 मार्च। स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिले के ग्राम डुमरपाली निवासी वेदप्रकाश धु्रव एवं मोतीराम धु्रव के लिए ग्राम जामपाली निवासी संजीव ठाकुर, अमर धु्रव, हिना ध्रुव, जागेश्वरी ध्रुव एवं रीना ध्रव के लिए के लिए तथा ग्राम सरगतोरा निवासी नंदकुमार ध्रुव के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।
इन संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी.् एस के माध्यम से किया जा सकेेे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे