महासमुन्द
जुआ खेलते 5 गिरफ्तार
24-Mar-2021 4:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 मार्च। बसना पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम तोषगांव के जंगल में दबिश देकर खडख़डिय़ा जुआ खेल रहे पांच युवक को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी तोषगांव व सिंघनपुर के रहने वाले हैं।
थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ग्राम तोषगांव के जंगल में खडख़डिय़ा जुआ खेल रहे ग्राम सिंघनपुर निवासी गिरजा शंकर 40 साल, संत लाल 50, तोषगांव नरेंद डड़़सेना 48, सुदामा प्रधान संत लाल 43 एवं विजय सोनी 28 साल को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जंगल के अंदर खडख़डिय़ा जुआ खेलने की शिकायत लगातार आ रही थी। मंगलवार को शिकायत मिलने पर थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर तोषगांव के जंगल में दबिश दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे