महासमुन्द
महिला जागरूकता कार्यक्रम
15-Mar-2021 3:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 15 मार्च। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत दलदली रोड स्थित मणिकंचन केन्द्र में रविवार को अलग करो कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर एंव सभापति संदीप घोष की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिसमें घरेलू कामगार होम मेड, घर के काम में हाथ बंटाने एवं हाऊस कीपिंग का काम करने वाली महिलाओं को स्रोत पृथकीकरण एवं कचरे के पहचान कराते हुये स्वच्छता अपशिष्ट घरेलू हानिकारक कचरे के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस स्वच्छता कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक नीतू प्रधान, प्रभारी नौशाद बक्श, सेंटर प्रभारी रमा महानंद, हेमलता शर्मा, स्वच्छता दीदी सहित स्थानीय घरेलू कामगार आशा ठाकुर, सुरजोवीन, हटयारिन यादव, केशरी यादव, सरिता यादव, यशोदा दवे आदि मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे