महासमुन्द
कुक्कुट वितरण योजना से समूह की महिलाओं को मिल रही आर्थिक समृद्धि
24-Feb-2021 4:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुन्द, 24 फरवरी। महासमुन्द विकासखण्ड के मॉडल गौठान ग्राम कोना में इस योजनान्तर्गत 13 एवं ग्राम सोरम में 13 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया। सभापति कृषि स्थायी समिति दिग्विजय साहू के हाथों ग्राम कोना के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 13 हितग्राहियों रूखमणी, राकेश्वरी, धनेश्वरी, मानकीबाई, मानबाई, कौशिल्या, रेखाबाई, शांतिबाई, देविका एवं राधेश्याम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के तुषार चंद्राकर को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे