महासमुन्द
डिवाइडर का एक हिस्सा वाहनों की ठोकर से क्षतिग्रस्त
07-Feb-2021 4:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुन्द, 7 फरवरी। यह तस्वीर राष्ट्रीय राजामार्ग 353 ग्राम लभरा के पास की है। यहां करोड़ की लागत से सडक़ के बीच बनाए गए डिवाइडर का एक हिस्सा वाहनों की ठोकरों से क्षतिग्रस्त हो गया है। निर्माण कंपनी मरम्मत भी नहीं करा रही है।
लभरा में निर्मित डिवाइडर का एक हिस्सा वाहनों की ठोकरों से क्षतिग्रस्त हो चुका है। मालूम हो कि निर्माण के बाद कंपनी द्वारा डिवाइडर में रिफलेक्टर नहीं लगाया गया है जिसका परिणाम यह हुआ है कि वाहनों की ठोकरों से डिवाइडर के एक ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे क्षतिग्रस्त हुए करीब दो माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन इसके बाद भी निर्माण एजेंसी ने इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे