महासमुन्द
पंप चोरी, 3 बंदी
04-Jan-2021 10:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 4 जनवरी। थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव एवं स्टाफ द्वारा 31 दिसम्बर को सबमर्शिबल पम्प चोरी करने के संदेह में आरोपी शशिभूषण बारिक ( 21 वर्ष) ग्राम बडेपंधी, अजीत कुमार भोई (21 वर्ष) ग्राम जोगनीपाली तथा राजिम कंद (20 वर्ष) ग्राम बडेंपधी को गिरफ्तार किया है।
तीनों पर आरोप है कि ये विभिन्न स्थानों से बोरवेल में लगे सबमर्शिबल पम्प चोरी करते हैं। इनके पास से कुल 3 नग सबमर्शिबल पम्प कीमती करीबन 23 हजार रुपए, 100 फिट केबल वायर कीमती 500 रुपये को जब्त कर तीनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे