महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 22 जनवरी। ग्राम पंचायत चुरकी के जगत बेलदार में स्थित 25 केवीए ट्रांसफार्मर के खराब होने से किसानों को हो रही परेशानी को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा के नेतृत्व में महासमुंद बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (डीई) से मिला।
अंकित बागबाहरा ने बताया कि संबंधित ट्रांसफार्मर लगभग दो माह से खराब है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा खल्लारी जेई कार्यालय और बागबाहरा एई कार्यालय को लगातार सूचना दी गई, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत या बदलने की कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि रबी फसल का समय नजदीक है, ऐसे में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से किसानों को फसल बोने में कठिनाई हो रही है।
प्रतिनिधिमंडल के अनुसार डीई की अनुपस्थिति में निर्मलकर से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया गया। निर्मलकर ने मौके पर ही संबंधित एई से चर्चा कर समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान अंकित बागबाहरा ने कहा कि यदि समय रहते किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ और किसान फसल लगाने में असफल रहते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। यह बयान उन्होंने अपनी ओर से दिया। इस मौके पर राजेश राजपूत, ग्राम पंचायत चुरकी के सरपंच शांत साहू, उपसरपंच चोवाराम पटेल सहित पुरुषोत्तम पटेल, नूपलाल साहू, ओमप्रकाश साहू, नारायण बेलदार, पोतराम सेन, बेदराम ध्रुव, पुरुषोत्तम ध्रुव और चंद्रहास दीवान उपस्थित थे। बिजली विभाग की ओर से समाचार लिखे जाने तक इस विषय पर कोई औपचारिक लिखित प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी है।


