महासमुन्द

महासमुंद, 30 जून। बसना थाना अंतर्गत ग्राम रसोड़ा में एक मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। घटना 27 जून शाम की है, जब महेश उर्फ मुन्ना अपने घर के सामने गली में खड़ा था। उसी दौरान बरूण भोई अपने पालतू कुत्ते को टहला रहा था। महेश मुन्ना के अनुसार बरूण का कुत्ता अचानक महेश पर झपट पड़ा। इस पर विवाद हुआ तो बरुण गुस्से में आ गया और गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। पीडि़त ने बताया कि बरूण ने हाथ-मुक्कों से हमला किया और अपनी अंगुली उनके मुंह में डालकर जबड़ा खींचा, दाहिने हाथ की अंगुली में चोटें विसाल और टिंकू साहू ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बावजूद को धमकी देकर कहा कि रोड पर दिखा तो जान से मार दूंगा।
पूरे मामले की लिखित शिकायत पर बसना पुलिस ने आरोपी बरूण भोई के विरुद्ध अपराध धारा 115-2 बीएनएस, 296 बीएनएस, 351 -2 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।