महासमुन्द

6 नए शिक्षकों का स्वागत
24-Jun-2025 3:32 PM
6 नए शिक्षकों  का स्वागत

महासमुंद,24जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के पश्चात संकुल केंद्र मल्दामाल में संकुल स्तरीय बैठक में संकुल में पदांकित 6 नए शिक्षक साथियों का गुलाल लगाकर पेन और डायरी से स्वागत किया गया।

पूर्व संकुल समन्वयक देवेंद्र कुमार भोई का युक्तियुक्तकरण में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पुटका

 

 स्थानांतरण हो जाने के कारण नवीन कुमार मिश्रा को संकुल प्राचार्य हेमंत कुमार बाघ की उपस्थिति में गुलाल लगाकर संकुल केंद्र मल्दामाल का समन्वयक पद का पदभार ग्रहण कराया गया। इस मौके पर लम्बोदर प्रधान, प्रसेनजीत राणा, जगन्नाथ सिदार, जयलाल यादव, कौशल साहू, हृषिकेश भोई, युधिष्ठिर साहू, बाल्मीकि यादव, गिरीश कुमार दास, संतलाल भोई सहिमत अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट