महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,24जून। महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत सपहा में ग्रामीणों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 39 वें दिन भी जारी रही। पानी, बिजली, सडक़, पुलिया, सामुदायिक भवन, वन अधिकार पट्टा, सोलर पंप, ड्यूल पंप सहित बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीण यह आंदोलन कर रहे हैं।
ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगें जमीनी स्तर पर पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगी। कल सोमवार को धरना स्थल पर तहसीलदार चांदनी बिहारपुर अपनी टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि एसडीएम का कहना है कि धीरे-धीरे सभी मांगें पूरी कर दी जाएगी, इसलिए आंदोलन को समाप्त किया जाए। लेकिन ग्रामीणों ने एक सुर में प्रशासन के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, जब उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है। पहले भी कई बार लिखित पावती और वादे किए गए, लेकिन जैसे ही आंदोलन समाप्त होता है, वैसे ही अधिकारी और कर्मचारी अपने वादे से मुकर जाते हैं। अब हम बार-बार धोखा नहीं खा सकते।