महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जून। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 48 हजार 3 सौ रुपए से भरा बैग लूटने के आरोप में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया है। कल 23 जून को आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास लूट की कुल रकम में से 30 हजार रुपए जब्त किया गया है।
बसना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जून को प्रार्थी टिकेश्वर डडसेना भीथीडीह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सूर्योदय स्मॉल फायनेंस बैंक सरायपाली में दिसंबर 2024 से रिलेशनशिप कर्मचारी में पद पर काम कर रहा है। 12 जून को सूर्योदय स्मॉल फायनेंस बैंक के कलेक्शन के लिये बसना क्षेत्र के ग्राम पर्रापाट, बड़ेटेमरी, डुमरपाली, छोटेपटनी, बड़ेडाभा, छोटेडाभा, बंसुला समूह का पैसा वसूल करने आया था और करीब 46,300 रुपए वसूली की रकम को अपने बैग रखा था।
बताया कि उसी बैग में एक मोबाइल विवो कंपनी का सेट तथा सूर्योदय स्मॉल कंपनी का रसीद बुक, पर्स जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम, आरसी बुक था, जिसे वह अपने बैग में रखकर मोटर सायकल से सरायपाली जा रहा था।
तभी एक मोटर सायकल पल्सर के चालक आया पास आया और उसके मोटर सायकल के टंकी में रखे बैग को झपटकर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बसना में अपराध धारा 304 बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि संदेही लक्ष्मीकांत सोनी ओडिशा से पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया। टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से लूट की रकम 48 हजार 300 में से 30 हजार रुपए जब्त किया गया है। आरोपी ने शेष रकम को अपने निजी कार्य मे खर्च कर देना बताया है। आरोपी के विरुद्ध थाना बसना में अपराध धारा 304 बीएनएस के तह कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।