महासमुन्द

रोहन का चयन प्रयास विद्यालय में
24-Jun-2025 3:23 PM
रोहन का चयन प्रयास विद्यालय में

महासमुंद,24जून। ग्राम रामसागरपारा निवासी रोहन ध्रुव का प्रयास आवासीय चयन परीक्षा में चयन हुआ है। रोहन, शिक्षक गणेश ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता तनु ध्रुव के पुत्र हंै। इस वर्ष रोहन ने सरस्वती शिशु मंदिर पटेवा के कक्षा 8 वीं में 92.2 प्रतिशत एवं छत्तीसगढ़ में विज्ञान मॉडल में तृतीय स्थान लाकर संस्था का नाम रोशन किया है। प्रयास विद्यालय में चयन होने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं सरस्वती शिशु मंदिर पटेवा के प्रधानाचार्य मया राम ध्रुव, स्टाफ, संचालक नेकेश देवांगन, ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर रोहन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट