महासमुन्द

महासमुंद, 24 जून। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रवेश संबंधी बैठक जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुन्द में प्राचार्य प्रो.अनुसुइया अग्रवाल की अध्यक्षता में आहुत हुई। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रवेश संख्या बढ़ाने हेतु उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पोषक शाला अभियान को लेकर भी चर्चा की गई। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रवेश संबंधी समस्याओं का तुरन्त निराकरण करें और प्रवेश प्रकिया को सरलतम बनाएं ताकि किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार का समस्या न हो।
शैक्षणिक सत्र 2025.26 के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय महाविद्यालय में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल 24 जून से प्रारंभ हो गया है। जो छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में स्नातक सस्तर पर संचालित कक्षाएं बीए, बीकॉम, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी गणित, प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल से अपना फॉर्म भर सकते हैं। महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम बीए प्रथम सेमेस्टर 60 सीटें, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर 90 सीटें, बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर 60 सीटें बीएससी गणित प्रथम सेमेस्टर 60 सीटें महाविद्यालय में है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पश्चात विश्वविद्यालय के आगामी आदेशों के बाद उक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रथम चरण में 26 जून से 8 जुलाई तक तत्पश्चात द्वितीय चरण में 9 जुलाई से 14 जुलाई तक एवं तृतीय चरण में 15 जुलाई से 25 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। आगामी 25 जुलाई को रिक्त स्थान सभी वर्गों के लिए खोल दिया जायेगा। तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भी प्रवेश पोर्टल खुला हुआ है। तृतीय वर्ष के विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने के 10 दिन के अन्दर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में प्रतिमा चंद्राकर सहायक प्राध्यापक हिंदी, रवि देवांगन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, तरुण बांधे सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, शेष नारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल एवं नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।