महासमुन्द

बिजली कटौती, ग्रामीणों ने बिजली दफ्तर पहुंच किया प्रदर्शन, आवेदन सौंपा
24-Jun-2025 3:06 PM
बिजली कटौती, ग्रामीणों ने बिजली दफ्तर पहुंच किया प्रदर्शन, आवेदन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 जून। ग्राम खरोरा में बीते दो महीने से हो रही अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को सरपंच के साथ करीब पचास की संख्या में जिला मुख्यालय स्थित बिजली दफ्तर पहुंच विरोध प्रदर्शन कर बिजली बंद होने की समस्या से ग्रामीणों को जल्द राहत दिलाने और शहरी कनेक्शन से जोडऩे की मांग को लेकर को आवेदन सौंपा। ग्राम पंचायत खरोरा के सरपंच वीणा चन्द्राकर ने ग्रामीण कनेक्शन को महासमुंद शहरी में जोडऩे के लिए प्रस्ताव बिजली ऑफिस जमा किया।

 

सरपंच चन्द्राकर ने बताया कि हर दिन लगभग चार से पांच घंटे बंद रहती है और रात को आती है वो भी सिर्फ  चार घंटे के लिए। 24 घंटों में केवल 9 से 10 घंटे ही बिजली रहती है। बाकी समय गुल रहती है। गर्मी के सीजन से लेकर नौतपे में भी ग्रामीण इस समस्या से परेशान थे। अब समस्या को गंभीर होते देख ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सरपंच ने बताया कि बार-बार बिजली बंद होने की शिकायत ग्रामीणों ने विभाग को कई बार दी है, लेकिन बिजली विभाग इस समस्या पर गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि कर्मचारी अपने वादे से मुकर जाते हैं। अब हम बार-बार धोखा नहीं खा सकते। ग्रामीणों का साफ  कहना है कि अब आश्वासन नहीं, सिर्फ  समाधान चाहिए। जब तक सभी मांगें पूर्ण रूप से पूरी नहीं होतीं, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। तहसीलदार ने ग्रामीणों की यह दृढ़ता देखकर बिना कोई ठोस आश्वासन दिए तहसील कार्यालय लौट गए। ग्रामवासी अपनी मांगों को लेकर एकजुट हैं और शासन-प्रशासन से अब ठोस कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट