महासमुन्द

एम्बुलेंस पलटी, मरीज समेत 9 घायल
23-Jun-2025 4:11 PM
एम्बुलेंस पलटी, मरीज समेत 9 घायल

महासमुंद, 23 जून। महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में परसों रात शहर के झिलमिला से मरीज लेकर महासमुंद जा रही 108 एम्बुलेंस वाहन नेशनल हाईवे 53 पर कोडार काष्ठागार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 9 लोग घायल हो गए। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली के झिलमिला से 108 एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 04 एनडी 2989 मरीज लेकर जिला अस्पताल महासमुंद जा रही थी। इसी बीच कोडार कष्टागार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में एंबुलेंस में बैठे सद्दाम हुसैन पिता इम्तियान आलम, कुसमून खातून पति सद्दाम हुसैन , साजिग्ग परमिल पिता सद्दाम 5 वर्ष, शामिया परमिल पिता सद्दाम 3 वर्ष, हुसैन पिता बलाल हुसैन, जासमीन खातून पति हुसैन, एक दिन का नवजात शिशु एवं चिकित्सक ओम प्रकाश सहित वाहन चालक सचिन पटेल सभी घायल हो गए।

 तुमगांव पुलिस के द्वारा सभी घायलों को 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट