महासमुन्द

जसगीतों के साथ गौरी-गौरा का विसर्जन
03-Nov-2024 4:16 PM
जसगीतों के साथ गौरी-गौरा का विसर्जन

महासमुंद, 3 नवंबर। ग्राम अरंड में धनतेरस, लक्ष्मी पूजा व पारंपरिक त्योहार दीपावली के साथ.साथ ग्रामवासियों ने पारंपरिक गड़वा बाजा के साथ रात जागरण करके गौरी-गौरा की आराधना करते हुए पारंपरिक गीत गाकर स्थापना की। इसी तरह शनिवार सुबह पूजा के बाद बाजे-गाजे के साथ झांकी निकालकर भ्रमण करते हुए गांव के तालाब में विसर्जन किया गया।
 इस मौके पर गांव के सरपंच देवराज सिंह ठाकुर,रामचरण ध्रुव, भुवनलाल ध्रुव, दिनेश दुबे, भोजराम ध्रुव, ग्राम के बैगा विश्वनाथ ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, राम अवतार ध्रुव, कमला ध्रुव, देव कुमार ध्रुव,  मेहतरीन ध्रुव, नागमत ध्रुव, सरस्वती ध्रुव, भुवनेश ध्रुव, चैंपेश्वरी, गीताजंली कुमारी, भागो ध्रुव, गीता ध्रुव, मौसमी व ग्रामवासी मौजूद थे। 


अन्य पोस्ट