महासमुन्द
अवैध शराब संग 2 हिरासत में
23-Oct-2024 2:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 23 अक्टूबर। महासमुंद पुलिस ने 27 लीटर शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। पहला प्रकरण थाना पटेवा काह ै जिसमें छिलपावन से बागबाहरा रोड पण्डरीपानी मोड़ पर ग्राम पचरी में अवैध महुआ शराब बिक्री करते पुरूषोत्तम कुर्रे पचरी को 5 लीटर तथा 15 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में करीब 20 लीटर हाथ भ_ी महुआ शराब कीमती 6 हजार तथा दूसरे प्रकरण में थाना बसना के ग्राम उडेला बांध जाने वाली कच्ची सडक़ मार्ग पर प्लास्टिक थैला सफेद रंग के झोला के अंदर सफेद रंग प्लास्टिक जरकीन में शराब ले जाते सेत कुमार खुंटेउडेला को 7 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने मेें धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे