महासमुन्द
शिक्षिका ने जन्मदिन पर बच्चों को दिया नेवता भोज
22-Oct-2024 3:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 22 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के समीप स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलसोंडा में गणित विषय की शिक्षिका आशा यादव ने 18 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर स्कूल के बच्चों को नेवता भोज दिया। आशा यादव यहां मिडिल स्कूल में शिक्षिका हैं। अत: यहां अध्ययनरत कक्षा छटवीं, सातवीं और आठवीं के लगभग तीन सौ बच्चों के साथ-साथ स्कूल के प्रधान पाठक अश्वनी कुमार शर्मा, शिक्षिका अर्चना पाले, सुनिता बंजारे, कल्पना काडू, सरिता लहरे, व्ही, कटुरिया, हाई स्कूल से शिक्षिका शोभा सिंह देव एवं समस्त स्टाफ, प्राइमरी रुकूल की प्रधान पाठक रेखा चन्द्राकर एवं समस्त स्टाफ, एसएमसी के अध्यक्ष देव चन्द्र, सदस्य प्रकाश साहू सम्मिलित हुए।
सभी को नेवता भोज मेे चना आलू की सब्जी, पूड़ी, जलेबी, हलवा, चाकलेट संग दाल-चावल का वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे