महासमुन्द

साढ़े चार लाख की शराब महुआ लाहन बरामद
22-Oct-2024 2:49 PM
साढ़े चार लाख की शराब महुआ लाहन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,22अक्टूबर। कल संभागीय उडऩदस्ता रायपुर एवं आबकारी वृत्त सांकरा, वृत्त बसना, वृत्त पिथौरा, वृत्त बागबाहरा की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई।

 आरोपी डिजेलाल बंजारा ग्राम छुआलीपढेरा थाना सांकरा से 2 लीटर महुआ शराब कीमती 400, प्रकरण 34-2 आरोपी. अज्ञात स्थान उतेकेल का जंगल थाना सांकरा जप्त 65 लीटर महुआ शराब कीमती 13000, प्रकरण 34-1 स्थान. उतेकेल का जंगल, 180 बोरियों में महुआ लहान कुल 7200 किग्रा कीमती 3 लाख, 60 हजार, जिला महासमुंद की आबकारी टीम द्वारा प्रकरण लावारिश वृत्त सांकरा अंतर्गत 34-1, 34-2 के तहत 20 लीटर महुआ शराब कीमती 4000, 400 किग्रा लाहन कीमती20 हजार, जप्त कर प्रकरण बनाया गया।  वृत्त बागबाहरा अंतर्गत कल्याणपुर के मैदान के पास बागबाहरा से पिथौरा कार्ग में लावारिश अवस्था में एक बोरी के अंदर रखे हुए 11 पाव देसी प्लेन शराब कुल 1.98 बल्क लीटर, 18 पाउच ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब कुल 3.6 बल्क लीटर कुल 1.2 बल्क लीटर कुल जब्त मात्रा 6.78 बल्क लीटर कीमती 2190 रुपए जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।

इसके अलावा वृत्त बसना अंतर्गत ग्राम निर्राबेड़ा के जंगल में नाला किनारे 50 किलो के 15 पॉलीथिन बैग में कुल 750 महुआ लाहन कीमती 37500 रुपए जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34-1 तहत प्रकरण कायम किया गया। कुल 91.78 बल्क लीटर शराब एवं 8350महुआ लाहन जुमला बाजार मूल्य 4 लाख, 37 हजार 090रुपए की मदिरा एवं सामग्री जब्त की गई।


अन्य पोस्ट