महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर पर स्थित साईं नमन हॉस्पिटल तुमगांव में एक बार फि र नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना से शिशु के माता-पिता एवं परिवार वाले काफ ी दुखी हैं।
उन्होंने साईं नमन हॉस्पिटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑपरेशन में लापरवाही के कारण नवजात शिशु का शरीर नीला पड़ा है। अत: उच्च अधिकारियों से निवेदन है कि निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करें। दूसरी ओर साईं नमन हास्पिटल के कर्मचारी के शिशु के परिजनों के खिलाफ तुुमगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। पीडि़त परिवार में शिशु के पिता कृष्ण निषाद ने कहा कि तुमगांव स्थित सांई नमन हॉस्पिटल में 18 अक्टूबर को ग्राम खेडिय़ाडीह पासिद से अपनी पत्नी उषा निषाद को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां हॉस्पिटल प्रबंधन ने गर्भवती महिला की जांच उपरांत सीजर ऑपरेशन से बच्चे को निकालने की बात कही। डॉक्टरों ने अपरान्ह 3.30 बजे के आसपास ऑपरेशन कर नवजात शिशु को इस दुनिया में लाया।
डॉक्टर के मुताबिक शिशु जन्म के समय बिल्कुल स्वस्थ था। फिर भी एक घंटे के बाद अचानक ही नवजात शिशु का शरीर नीला पडऩे लगा। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि नवजात की स्थित काफ ी नाजुक थी। जिसे देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल संबद्ध मेडिकल कॉलेज महासमुंद रिफर किया गया। जिला अस्पताल में वहां के डॉक्टरों ने शिशु के प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे पुन: रायपुर स्थित मेकाहारा हॉस्पिटल रिफर कर दिया। रायपुर ले जाते बीच रास्ते में ही शिशु की मौत हो गई। शिशु की मौत के बाद परिजन तुमगांव अस्पताल पहुंचे और कहा कि हॉस्पिटल प्रबंधन की घोर लापरवाही से ही उनके नवजात की मौत हुई है। परिवार की नाराजगी जाहिर होते देख अस्पताल के कर्मचारियों ने झूमाझटकी की। मारपीट पर उतारू हो गए। मृत शिशु दादी की गोद में था जिसे जबरदस्ती एम्बुलेंस से खींचकर बाहर निकाला गया। हद तो तब हो गई जब हॉस्पिटल प्रबंधन शिशु के माता-पिता एवं परिवार वालों पर तुमगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए। बहरहाल किसी भी पक्ष की ओर से दिये गये आवेदन पर जांच जारी है।