महासमुन्द
ताला तोडक़र जेवर की चोरी
21-Oct-2024 2:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 21 अक्टूबर। जिले के बिरकोनी के एक सूने मकान का अज्ञात ने ताला तोडक़र आलमारी में रखा सोने का हार समेत 36 हजार 370 रूपये की चोरी कर ली। घटना की सूचना भीमसेन साहू बिरकोनी निवासी ने सिटी कोतवाली में दी है।
प्रार्थी की सूचना अनुसार कोतवाली पुलिस ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्रार्थी की पत्नी अपने मायके ग्राम रीवां आरंग गयी थी तथा प्रार्थी मकान में ताला लगाकर अपनी दुकान महासमुंद गया था। जब रात्रि 7 बजे प्रार्थी दुकान बंद कर घर आया तो देखा उसके घर का मुख्य दरवाजे का ताला लगा है तथा अंदर रूम का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखे सोने का हार वजन 13.470 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 36370 रु है। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छत की ओर से मकान के भीतर में प्रवेश कर चोरी कर ले गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे