महासमुन्द

हितग्राहियों को अब आखिरी मौका: किसी भी हाल में 31 तक ई केवाईसी नहीं कराया तो रद्द हो जाएंगे राशन कार्ड
20-Oct-2024 2:37 PM
हितग्राहियों को अब आखिरी मौका: किसी भी हाल में 31 तक ई केवाईसी नहीं कराया तो रद्द हो जाएंगे राशन कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 अक्टूबर। राशन कार्ड ई केवाईसी को लेकर शासन ने अब आखिरी मौका हितग्राहियों को दिया है। यानि किसी भी हाल में 31 अक्टूबर तक ई केवाईसी नहीं कराया तो राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे। साथ ही पुराने राशन कार्ड से उपभोक्ता राशन नहीं ले पाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार महज डेढ़ वर्ष में शासन ने ई केवायसी के लिए चार बार तारीखें आगे बढ़ाई ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले।

बावजूद प्रदेश में सैकड़ों की संख्या तथा महासमुंद जिले में 900 से अधिक लोगों ने अब तक ई केवाईसी नहीं कराया। बार बार तिथि आगे बढ़ाए जाने की वजह से खाद्य विभाग ही नहीं पूरे खाद्य मंत्रालय का कार्य बढ़ जाता है। फलस्वरूप इसकी वजह से विभाग अन्य कार्यों की ओर ध्यान नहीं दे पाता। फलस्वरूप शासन ने इस बार कड़ाई से इस सभी को ई केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक जो ई केवाईसी नहीं कराएगा उसे राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा।

खाद्य विभाग ने राशन कार्ड नवीनीकरण करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय कर दी है। छत्तीसगढ़ सरकारविभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 3 लाख 33 हजार राशनकार्डधारी हैं। इनमें से अब तक 3 लाख 2 हजार 674 लोगों ने आवेदन कर दिया है। इस प्रकार 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दिया है। तिथि बढ़ाई गई। इसके बावजूद काफी कम लोगों ने आवेदन किया था। जिसके चलते तिथि बढ़ाकर 31 मार्च तक का समय दिया गया था।

बाद अप्रैल में तिथि को बढ़ाया गया और 30 अप्रैल अंतिम तिथि की गई थी। फिर भी लोगों ने समय पर केवाईसी नहीं कराया। अब की बार 31 अक्टूबर तक समय दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 3 लाख 33 हजार राशनकार्डधारी हैं। इनमें से अब तक 3 लाख 2 हजार 674 लोगों ने आवेदन कर दिया है। इस प्रकार 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दिया है। तिथि बढ़ाने के बावजूद काफी कम लोगों ने आवेदन किया था। जिसके चलते तिथि बढ़ाकर 31 मार्च तक का समय दिया गया था। बाद अप्रैल में तिथि को बढ़ाया गया और 30 अप्रैल अंतिम तिथि की गई थी। फिर भी लोगों ने समय पर केवाईसी नहीं कराया। अब की बार 31 अक्टूबर तक समय दिया गया है।

खाद्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग असुविधा से बचने के लिए अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण और ई केवाईसी समय पर करवा लें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों की सुविधा के लिए शेष बचे राशनकार्ड नवीनीकरण एवं ई केवाईसी कराने के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक का अवसर प्रदान किया गया है। कार्ड नवीनीकरण के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का ई केवाईसी कराना अनिवार्य है। वन नेशन वन कार्ड अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए हितग्राही परिवार के सभी सदस्यों के आवास से लेकर अधिकांश योजनाओं के लाभ के लिए हितग्राहियों से योजना के मुताबिक राशन कार्ड की छाया प्रति की मांग की जाती है। मालूम हो कि धमतरी, बलौदा बाजार जिले में शतप्रतिशत लोगों के ई केवाईसी का काम पूरा हो चुका है। लेकिन महासमुंद जिले में अब तक शेष है। यहां पांच सौ लोगों का आधार कार्ड और अंगूठे का ई केवाईसी कराना बाकी है।


अन्य पोस्ट