महासमुन्द

18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम 23 तक जुड़ेगा
20-Oct-2024 2:36 PM
18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम 23 तक जुड़ेगा

महासमुंद, 20अक्टूबर। नपा सभापति निखिलकांत साहू ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है। तथा जिन्हें वोटर आईडी में त्रुटि या बदलाव करवाना है, उन सभी से वार्डों लगाए जा रहे शिविर में उपस्थित होकर नाम जुड़वाने या त्रुटि सुधार करने का आग्रह किया है।

विभिन्न वार्डों में नाम जोडऩे का कार्य 23 अक्टूबर तक चलेगा। अत: 18 वर्ष पूर्ण होने पर जिनका नाम सूची में नहीं जुड़ा है। वे अपने किसी परिजन का वोटर आईडी कार्ड और जिस व्यक्ति का नाम जुड़वाना है, उनका आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो न लेकर तहसील कार्यालय या च्वॉइस सेंटरों त्र के माध्यम से शिविरों में उपस्थित होकर नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही वोटर एआईडी में संशोधन, पता सुधार, अन्य वार्ड में नाम जुड़वाने के लिए अपने पार्षद या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर समाधान करवा सकते हैं। श्री साहू ने बताया कि वार्डवार कैंप में शास. प्राथ.शाला कलाबाई में वार्ड 1 एवं 16 के लिए शिविर आयोजित है। इसी तरह वार्ड 2 एवं 3 के लिए शास. प्राथ.शाला इमलीभांठा, वार्ड 4 एवं 10 के लिए शास. प्राथ. शाला आंबेडकर नयापारा, वार्ड 5 एवं 7 के लिए शास. प्राथ.शाला आंबेडकर नयापारा, वार्ड 8 एवं 9 के लिए छिपियापारा धाम गली आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड 6 एवं 11 के लिए सामुदायिक भवन वार्ड नं. 6 नयापाराए वार्ड 12 एवं 23 के लिए शास. प्राण् शाला पिटियाझर, वार्ड 13 एवं 22 के लिए शास.प्राथ.श्रीराम पाठशाला, वार्ड 24 एवं 25 के लिए शास. प्राथ. शाला कुम्हारापारा, वार्ड 27 एवं 28 के लिए शास. प्राथ. शाला गुडरूपारा, वार्ड 29 एवं 30 के लिए सांस्कृतिक भवन शंकराचार्य बागबाहरा रोड, वार्ड 15 एवं 20 के लिए शास. प्राथ. शाला बृजराज, वार्ड 17 एवं 18 के लिए शास. प्राथ. शाला कुर्मीपारा, वार्ड 14 एवं 19 के लिए शास. प्राथ. शाला गंजपारा, वार्ड 26 एवं 21 के लिए शास. डी.एम.एस. स्कूल में कैंप लगाए जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट