महासमुन्द

पार्किंग भूमि आबंटन पर दावा-आपत्ति आमंत्रित
20-Oct-2024 2:32 PM
पार्किंग भूमि आबंटन पर दावा-आपत्ति आमंत्रित

महासमुंद, 20 अक्टूबर। महासमुंद के जिला चिकित्सालय में नए भवनों के निर्माण कार्य प्रस्तावित एवं प्रक्रियाधीन है। नायब तहसीलदार महासमुंद  द्वारा उक्त निर्माण कार्य के बाद पार्किंग की कमी को देखते हुए, जिला चिकित्सालय के सामने स्थित शासकीय भूमि ;खसरा नंबर 1607ए रकबा 0.490 हेक्टेण्द्ध एवं उससे लगी अन्य शासकीय भूमि को जिला चिकित्सालय महासमुंद के नाम पर आबंटित करने के लिए कलेक्टर महासमुंद के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है। इस प्रस्ताव पर किसी भी व्यक्ति या संस्था को यदि कोई आपत्ति या दावा है, तो वह 28 अक्टूबर 2024 को नियत  तिथि तक स्वयं या अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त  आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट