महासमुन्द
भोपाल विज्ञान मेले में रोहन का चयन
14-Oct-2024 3:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,14 अक्टूूबर। सरस्वती शिशु मंदिर पटेवा कक्षा 8 में अध्ययनरत रोहन ध्रुव का चयन, भोपाल में आयोजित वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला में हुआ है। इसके पूर्व इन्होंने जिला व प्रान्त स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चयन होने पर पालक नैन सिंह, बिसमत बाई, गणेश ध्रुव, तन्नु ध्रुव एवं रागिनी, लता नेताम, युनिशा-जागृति ध्रुव, बुन्द्कुंवर, अंशु ध्रुव समेत ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे