महासमुन्द
रेत का अवैध परिवहन, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
09-Oct-2024 2:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अक्टूबर। खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है।
सोमवार को ग्राम कनेकेरा भलेसर में रेत के अवैध परिवहन की शिकायत पर खनिज विभाग ने 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। विभाग द्वारा रेत भंडारण में छत्तीसगढ़ खनिज, खनन, परिवहन एवं भंडारण, नियम 2009 के उल्लंघन पर स्वीकृत 03 भंडारण अनुज्ञप्ति को निरस्त करते हुए उक्त तीनों अनुज्ञप्ति की प्रतिभूति राशि 50000 कुल 150000 को राजसात किया गया। इसके अतिरिक्त खनिज विभाग द्वारा स्वीकृत भंडारण अनुज्ञप्ति भण्डार नियमों के उल्लंघन पर 6 अनुज्ञप्तिधारियों को क्रमश: 99500 रुपए, 95000 रुपए, 59500 रुपए, 49000 रुपए, 59500 रुपए एवं 50500 रुपए की शास्ति आरोपित करते हुए कुल 413000 रुपए की राशि जमा कराई गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे