महासमुन्द

परख परीक्षा प्री टेस्ट
07-Oct-2024 2:57 PM
परख परीक्षा प्री टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 अक्टूबर। विकासखंड सरायपाली के 249 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा तीसरी में अध्ययनरत बच्चों के मानसिक योग्यता की जांच व प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षमता विकास के लिए शनिवार को परख परीक्षा प्री टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला बेलमुंडी में डीएन दीवान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी व ऋषि प्रधान नोडल परख सरायपाली द्वारा विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों प्राथ शाला नवागढ़, बोडेसरा, बीजानिपाली केटता पाटसेंटी का निरीक्षण किया गया।

विभिन्न विद्यालयों प्राथ शाला नवागढ़, बोडेसरा, बीजातिपाली, केदुवा, पाटसेंद्री का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक शाला नवागढ़ में निरीक्षण के दौरान संकुल प्राचार्य रूपानंद पटेल के द्वारा बच्चों को ओएमआर शीट भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बच्चों को उक्त परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर निरीक्षण समिति का गठन भी किया गया है जिसमें विकासखंड स्तर पर बीईओ व बीआरसीसी व संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक निरीक्षण करते हुए प्रतिदिवस कार्यालय को जानकारी प्रदान करेंगे। उक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्राथमिक विभाग के प्रधान पाठकों व पीएलसी समूह के सक्रिय शिक्षकों की सहायता से हो रहा है।

प्राथमिक विभाग के समस्त शिक्षकों से ब्लॉक नोडल ऋषि प्रधान ने सहयोग की अपील की है। प्रथम प्री टेस्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।


अन्य पोस्ट