महासमुन्द

साढ़े 25 लाख का गांजा संग राजस्थान का आरोपी गिरफ्तार
07-Oct-2024 2:50 PM
साढ़े 25 लाख का गांजा संग राजस्थान का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अक्टूबर।
ट्रक में पुराने ट्रांसफार्मरों के नीचे गांजा की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 170.560 किग्रा गांजा कीमती 25 लाख, 58 हजार, 400 रुपए तथा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक कल 6 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक राजस्थान पासिंग वाले 6 चक्का ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से महासमुंद होते हुए राजस्थान ले जाने वाला है। 

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पॉइंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर शुरू कर दी। तभी बागबाहरा से कोमाखान जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे स्थित रामदेव राजस्थानी ढाबा के पास मुखबिर के बताये अनुसार वाहन 6 चक्का ट्रक खड़ा हुआ मिला। वाहन में चालक सवार मिला। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गिरिराज रेगर बिहाझर थाना विराटनगर जयपुर राजस्थान बताया। उन्होंने ओडिशा आने का कारण व ट्रक में क्या लोड है पूछे जाने पर गोलमोल जवाब दिया। 

शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वहां पिछले हिस्से में लगे तिरपाल को हटाये जाने पर पुराने ट्रांसफ ार्मर के नीचे सफेद रंग की बोरियों में छिपाकर गांजा मिला। खोलकर देखने पर कुल 170.500 किग्रा मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस ने गांजा, ट्रांसफार्मर, 1 मोबाइल, तथा 3100 रुपए नगद जब्त किया है। आरोपी ने ओडिशा से गांजा लाना और राजस्थान में बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपी के विरूद्ध धारा 20 ख एनडीपीएस के तहत थाना बागबाहरा में कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है। 
 


अन्य पोस्ट