महासमुन्द

खेत देखने गए किसान की बाइक पार
06-Oct-2024 1:58 PM
खेत देखने गए किसान की बाइक पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 अक्टूबर। सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम काशीपाली में अपने खेत देखने गए एक किसान की मोटरसायकल चोरी हो गई।

 थाना से मिली जानकारी अनुसार मिथिलेश कुमार चौरसिया ग्राम लंबर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह 24 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे अपनी हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जी एक्स 8268 से काशीपाली चौक के पास अपने खेत को देखने गया था और मोटर सायकल को मेन रोड के किनारे खड़ी कर हेण्डल लॉक कर चाबी अपने पास रखा और अपने खेत देखने चला गया। इसके बाद दोपहर 2 बजे जब वह वापस अपनी मोटर सायकल के पास आया तो देखा कि वहां मोटर सायकल नहीं थी।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303-2 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट