महासमुन्द
कोना ओर जीवतरा के पहाड़ी के जंगल में घूम रहा हाथी
02-Oct-2024 2:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 2 अक्टूबर। दंतैल हाथी एमई 3 हाथी जो जीवतरा के खेतों में विचरण कर रहा था, वह वापस होकर कक्ष क्रमांक 78,79,80 के जंगल में प्रवेश किया है। आज सुबह मिली रिपोर्ट के मुताबिक यह दंतैल फिलहाल कोना ओर जीवतरा के पहाड़ी के जंगल में विचरण कर रहा है। वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 78-79 में है। विभाग ने ग्राम कोना, बकमा, जीवतरा, धनसूली, केशवा, बोरियाझर, कोसरंगी के आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया है तथा इन ग्रामों को हाई अलर्ट में रखा है। आज रात्रि महासमुंद जिले से निकाल कर इसके वन मंडल गरियाबंद एवं फिंगेश्वर की ओर जान की संभावना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे