महासमुन्द

कैमरे के लिए स्कूल ने दिए 40 हजार
21-Sep-2024 2:58 PM
कैमरे के लिए स्कूल ने दिए 40 हजार

महासमुंद, 21 सितंबर। शहर के बीच चौक चौराहे में सीसी कैमरा लगाने के लिए द न्यू होली फेथ स्कूल महासमुंद एवं स्कूल वैन यूनियन संघ महासमुंद ने यातायात डीएसपी महासमुंद को अपनी पूर्व घोषणाओं के अनुरूप 40 हजार रुपए प्रदान की है। इसके लिए यातायात प्रभारी ने उक्त दोनों संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर द न्यू होली फेथ स्कूल के अध्यक्ष महेंद्र जैन एवं स्कूल वैन यूनियन संघ की तरफ  से  कुंदन घोड़ीचोरे, दीपक साह,ू संतोष साहू, मुकेश एवं अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट