महासमुन्द

महासमुंद,19सितंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ निर्वाचन प्रक्रिया में नामांकन वापसी पश्चात अध्यक्ष के लिए 1 पद एवं जिला उपाध्यक्ष के लिए प्रत्याशी येतराम साहू महासमुंद एवं मनोज एस. गोयल बागबाहरा हैं। जिला उपाध्यक्ष के लिए 6 पद हेतु तीन महिला हेतु 4 प्रत्याशी एस.चंद्रसेन, धर्मशीला दास बसना, मीना वर्मा और सुधा साहू उपाध्यक्ष 3 पद हेतु 7 प्रत्याशी जय पवार, मनीराम मनीष बंसल, लोमस कुमार दीवान डुमरपाली तुसदा, नरेश सिंघल पिथौरा, आनंद साहू मचेवा, मनीष शर्मा और अशोक अग्रवाल बागबाहरा ने नामांकन जमा किया है।
जिसमें 2 प्रत्याशी नरेश सिंघल पिथौरा एवं मनीष शर्मा ने अपना नामांकन वापस लिया है। जिससे अब 5 पुरुष प्रत्याशी रह गए हैं। अत: अब अध्यक्ष 1 पद के लिए 2 प्रत्याशी एवं 6 पद के लिए महिला 4 प्रत्याशी एवं पुरुष में 5 प्रत्याशी के बीच 20 सितंबर को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के सभागार में प्रात: 10.30 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 2 बजे मतगणना तत्पश्चात जिला परिषद एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक एवं जिला संघ के शेष पदाधिकारियों का चयन, मनोनयन किया जाएगा। यह सभी निर्वाचन प्रक्रिया रामकुमार साहू जिला निर्वाचन अधिकारी, तुलेंद्र सागर के मातहत होगी।