महासमुन्द

पौधरोपण कर स्वच्छता की शपथ
16-Sep-2024 2:39 PM
पौधरोपण कर स्वच्छता की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 महासमुंद,16 सितंबर। ग्राम पंचायत खरोरा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने गलियों, स्कूल परिसर, सामुदायिक भवन, पंचायत प्रांगण की साफ.सफ ाई की। साथ ही शहीद स्मारक में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया। वहीं आपने आसपास की गंदगी को साफ  कर स्वच्छता की शपथ ली गई।

इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ मंडावी, एडिशनल सीईओ परेश्वर सिन्हा, ग्राम प्रमख सुनीता देवदत्त चंद्राकर, हेमलता चंद्राकर, चंद्रमणि चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, संजय साहू, आशा परमार, शीला कन्नौजे, पूनम चंद्राकर, गुलापा चंद्राकर, ममता चंद्राकर, कौशल्या चंद्राकर, लता चंद्राकर, मनोज कोसरे, यादराम राजकुमार, चैती बाई, गांधी बाई, रामप्रसाद चंद्राकर व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट