महासमुन्द

भंवरपुर-बड़ेसाजापाली मार्ग अपूर्ण, रखरखाव के अभाव में कई सडक़ें खराब
15-Sep-2024 3:07 PM
भंवरपुर-बड़ेसाजापाली मार्ग अपूर्ण, रखरखाव के अभाव में कई सडक़ें खराब

आवागमन में भारी दिक्कत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 सितंबर।
सडक़ निर्माण से लेकर सडक़ मरम्मत तक के कार्यों में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस कदर लापरवाही बरती जा रही है कि सडक़ें न तो समय सीमा पर बन पा रही है और न ही सडक़ों का ठीक से रख रखाव हो पा रहा है। खस्ताहाल सडक़ों की वजह से सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। बरसात के 2 महीने के भीतर ही सडक़ सबसे ज्यादा खराब हुई है। रखरखाव के अभाव में सरायपाली सरसीवां मार्ग, सागरपाली, बसना मार्ग एवं सरायपाली. सारंगढ़ मार्ग काफी खस्ता हाल हो चुकी है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

भंवरपुर से बड़े साजापाली सडक़ निर्माण कार्य में ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है। जो सडक़ 3 साल पहले बन जानी थी, आज तीन कलेक्टर बदल जाने के बाद भी सडक़ नहीं बन पाई है। भंवरपुर बड़े साजापाली मार्ग का निर्माण समय सीमा में नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सरायपाली से भंवरपुर एवं भंवरपुर से बड़े साजापाली तक सडक़ निर्माण का काम लगभग एक साथ प्रारंभ हुआ था। सरायपाली भंवरपुर तक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। परंतु, भंवरपुर से बड़े साजापाली तक सडक़ क्यों नहीं बन पाई है? 

जाानकारी अनुसार सरायपाली विधानसभा के दूरस्थ अंचल बड़े साजापाली क्षेत्र के गांवों को विधानसभा मुख्यालय से जोडऩे के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्य एजेंसी में करीब 28 करोड़ की लागत से सडक़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सरायपाली से भंवरपुर तक का निर्माण कार्य ठेकेदार जगदंबा कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया जो लगभग पूर्ण हो चुका है। 

इसके अलावा सभी निर्माण एजेंसियों की बैठक में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा है कि जो ठेकेदार कार्य करने में रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने अधिकारियों को प्रस्ताव बना कर भेजें। इसके बावजूद बड़े साजापाली मार्ग ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। सडक़ निर्माण कार्य को आधा अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।  बताया जा रहा है कि कार्य की पूर्णता तिथि समाप्त हो चुकी है। यह भी जानकारी मिली है कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर लाखों रुपए का जुर्माना भी लगाया जा चुका है। 
 


अन्य पोस्ट