महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 सितंबर। नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा में स्टाफ के सदस्यों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग से सहायक संचालक एमजीएस सतीश नायर, नंद किशोर सिन्हा, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र ध्रुव, हीना-सजयालेन, तारिका कुंजाम संकुल समन्वयक रसीद कुरैशी उपस्थित थे।
सम्मान समारोह में संस्था के प्राचार्य अमी रूफस जिनको हाल ही में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में रायपुर में सम्मानित किया गया है व शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था के व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे को राज्यपाल द्वारा राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित है, उनका शॉल, श्रीफल, व गुलदस्ता प्रदान कर किया गया। सम्मान समारोह पर प्राचार्य अमी रूफस एवं प्रमोद कुमार कन्नौजे द्वारा छात्रों के लिए न्योता भोज रखा गया।